भिलाई : नगर निगम भिलाई में शासन द्वारा निकाले गए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्ड क्रमांक 32 बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय के पास लगाये गये शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी),किफायती आवास ’’मोर मकान-मोर आस’’ एवं ’’मोर मकान-मोर चिन्हारी’’ योजना के अंतर्गत 158 हितग्राहियों को लाटरी निकालकर सूर्य विहार के पीछे खम्हरिया में निर्मित आवासों का आबंटन किया गया। आवास पाने वाले हितग्राही अपने स्वयं के आवास की लाटरी अपने हाथो से निकालकर काफी खुश नजर आये।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 363 लोगो ने आवेदन प्रस्तुत किया था। जिन्होने 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा की थी ऐसे हितग्राहियो मे से 158 भाग्यशाली हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से मकान आबंटित किये गये।इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी. सदस्य लक्ष्मीपति राजू, जोन अध्यक्ष जलांधर सिंह, वार्ड पार्षद लक्ष्मी धर्मेन्द्र दिवाकर, शैलजा राजू, प्रियंका साहू, आयुक्त रोहित व्यास उपस्थित थे।
आज प्रथम चरण में शिविर स्थल पर लाटरी के माध्यम से 158 लोगों को आवास आबंटित किये गये। इसी कड़ी में पात्र हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास का आबंटन द्वितीय चरण में 3 जनवरी को वार्ड क्रं.40 शहीद चुम्मन यादव छावनी मंगल बाजार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर स्थल पर लाटरी निकालकर किया जायेगा।
कार्यक्रम में पार्षद विनोद चेलक, त्रिलोचन सिंह, राजेन्द्र अरोरा, स्वीटी कौशिक, चन्द्र यादव, मोहन तिवारी, चंदन यादव, चिन्ना राव, सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आप की राय
[yop_poll id="1"]