भिलाई : न्यूज़ 36 : चरोदा में एक बुजुर्ग के साथ एटीएम कार्ड बदलकर 43 हजार रुपए की ठगी हो गई। मामला 13 नवंबर की शाम का है। थाना पुरानी मिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित 65 वर्षीय अशोक कुमार निल्लेय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीएमवाय के रहने वाले हैं। वे शाम करीब 4:10 बजे अपना एसबीआई कार्ड लेकर चरोदा स्थित एटीएम पहुंचे थे। उन्होंने 10 हजार रुपए निकाले और बाहर निकल ही रहे थे कि आसमानी रंग की शर्ट पहने दो युवक एटीएम में घुसे। एक युवक ने उन्हें रोककर कहा कि मशीन बीप कर रही है और ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हुआ। अशोक कुमार ने कार्ड दोबारा डाला और पासवर्ड डालने लगा। इसी दौरान दोनों युवक भीतर आ गए और पासवर्ड देख लिया।
उन्होंने बुजुर्ग का कार्ड मशीन से निकाला और उसे बदलकर दूसरा कार्ड दे दिया। बाद में उसे पता चला कि किसी ने उसके खाते से 43 हजार रुपए निकाल लिए। ये रुपए चार अलग ट्रांजैक्शन में निकाले गए थे।
