Monday, December 22, 2025

बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा बीएसपी एंसीलरी मीट” का आयोजन

एंसीलरी उद्योगों के लिए स्टील सेक्टर में अपार संभावनाएं चितरंजन महापात्रा

बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा बीएसपी एंसीलरी मीट” का आयोजन

अध्यक्ष दासगुप्ता ने एंसीलरी टेंडर की वैल्यू की सीमा दोगुना किए जाने का अनुरोध

भिलाई : न्यूज़ 36 :  बीएसपी ऐसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा 13 दिसंबर, शनिवार को एमपी हॉल, भिलाई निवास, सिविक सेंटर, में “बीएसपी ऐसीलरी मीट” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चितरंजन मोहापात्रा, डायरेक्टर इंचार्ज, बीएसपी एवं विशिष्ट अतिथि लोकेश परगनिहा, जॉइंट डायरेक्टर, एमएसएमई, डीएफओ रायपुर थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई। ऐसीलरी अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि चितरंजन मोहापात्रा एवं विशिष्ट अतिथि श्री परगनिहा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेजेंटेशन से हुई। सर्वप्रथम बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपना प्रेजेंटेशन दिया तत्पश्चात बीएसपी के मटेरियल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने अपना प्रजेंटेशन दिया। ऐसीलरी एसोसिएशन ने एमएसएमई क्लस्टर स्कीम, रिवर्स इंजीनियरिंग स्कीम एवं लीन मैन्युफैक्चरिंग के बारे में प्रेजेंटेशन दिया।

स्वागत भाषण ऐसीलरी एसोसिएशन के महासचिव श्याम अग्रवाल ने दिया। तत्पश्चात वरिष्ठ उद्योगपति यू एस गुप्ता, उमेश चितलांगिया, नरसिंह कुकरेजा एवं नरेंद्र जैन ने अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर उद्योगपति संजय मेहरा ने पेंट टेक्नोलॉजी पर अपना प्रजेंटेशन दिया।

Oplus_16908288

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऐसीलरी अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने एंसीलरी की टेंडर वैल्यू की सीमा दोगुना किए जाने एवं ऐसीलरी के लिए आरक्षित 230 आइटमों की संख्या को बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसीलरी एवं बीएसपी मैनेजमेंट का पिछले 46 वर्षों का संबंध है। हम बीएसपी को मदर प्लांट के रूप में देखते हैं। आज एसीलरी उद्योग बीएसपी प्रबंधन की मदद से रशियन स्पेयर्स पार्ट्स को डेवलप कर विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर रहे हैं। सेल कॉर्पोरेट एवं प्राइवेट सेक्टर के स्टील प्लांट को हम कल पुर्जे दे रहे हैं। डिफेंस, इसरो, रेलवे का प्रोडक्ट हम बना रहे हैं। आने वाले समय में हम बीएसपी के जर्मन टेक्नोलॉजी वाले आयटम के लिए भी रिवर्स इंजीनियरिंग कर बीएसपी को सहयोग करेंगे।

मुख्य अतिथि बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज श्री महापात्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसीलरी उद्योगों की भविष्य में स्टील सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। प्लांट में जो प्रोजेक्ट आ रहे हैं उसमें भी उनके लिए काफी संभावनाएं हैं। इसलिए एंसीलरी उद्योग अपनी क्षमता को बढाएं। एंसीलरी उद्योग हमारे स्टेक होल्डर हैं इसलिए एंसिलरी के हित में जो भी होगा हम करेंगे। प्रधानमंत्री की भी सोच है कि एमएसएमई सेक्टर को बढ़ाना है इसके लिए जो भी बेनिफिट देना है ऐसीलरी उद्योगों को दिया जाएगा।

बीएसपी के ईडी एमएम अजय चक्रवर्ती ने ऐसीलरी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जनवरी 26 में एसीलरी पॉलिसी रिनुअल होगी तो उसमें ऐसीलरी की टेंडर वैल्यू की सीमा दोगुना किए जाने का प्रयास होगा। साथ ही ऐसीलरी के लिए आरक्षित आइटमों को भी बढ़ाने का उन्होंने आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज  माहापात्रा ने वरिष्ठ उद्योगपति यू एस गुप्ता, उमेश चितलांगिया, हरीश सहगल एवं नरसिंह कुकरेजा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीएसपी प्रबंधन की ओर से ए के चक्रवर्ती ईडी एमएम, पवन कुमार ईडी एचआर, कमल भास्कर ईडी माईस एवं अरुण कुमार ईडी माइंस रावघाट, सीजीएम ए के मिश्रा एवं सुब्बाराव सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन एसीलरी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा ने दिया। इस अवसर पर एंसीलरी एसोसिएशन के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news