Friday, September 20, 2024

हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा और नहीं सुधरे तो सुधारने के लिए निगम है तैयार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : हम सुधरेंगे तो शहर सुधरेगा और हम नहीं सुधरे तो निगम तैयार है सख्त कार्रवाई से लोगों को सुधारने के लिए, जी हां नगर निगम दुर्ग ने लोगों से खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है। अब सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर, पकड़े गए तो सीधा 500 से 1000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा, कहीं भी कचरा फेंक देते हैं तो अब जरा संभल जाएं। लोगो के द्वारा इधर-उधर कचरा फेंकने से साफ जगह गंदा हो रहा शहर। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा लोगो से अपील में कहा कि सड़क के किनारे लगाने वाले फल दुकानदार फलों का छिलका डस्टबिन में डाले, सड़क किनारे न फेंके या कचरे को एकत्रित कर निगम के वाहन को दे। साथ ही लोगों से कहा कि शहर आपका है इसे स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सड़क पर कचरा नहीं फेंकने को लेकर नगर निगम के वाहनों से शहर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोग डस्टबिन में ही कचरा रखे और सुबह वार्डो में नगर निगम के द्वारा संग्राहक वाहन एकत्रित कचरा लेने निकलती है, अपना एकत्रित कचड़ा को निगम के वाहन में डाले, इससे शहर साफ रहेगा इसके अलावा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में आज निगम स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा वार्ड क्रमांक 57 उरला संगम चौक, वार्ड क्रमांक 04 गया नगर और सिविल लाइन मानव भवन के पास सहित वार्ड 20 आदि स्थानों पर पूरा मुक्कड़ की सफाई करके जीवीपी सफाई स्थानों पर NO GVP POINT खुले में कूड़ा फेंकना दण्डनीय अपराध है, ऐसा करते पाए जाने पर कार्यवाही की जावेगी की चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news