Wednesday, December 4, 2024

शंकराचार्य के उपस्थिति में विशाल हिंदू राष्ट्र धर्मसभा का आयोजन

पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का हो रहा है जामुल आगमन

सनातन संस्कृति के सर्वोच्च , भगवान शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर भक्तिमय हुआ जामुल,आसपास गांव-गांव तक भी व्यापक उत्साह

ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्ध्दनमठ – पुरीपीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्रीमज्जद्गगुरु शंकराचार्य
स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज
का 1 मार्च को तीन दिवसीय प्रवास पर जामुल, ज़िला- दुर्ग आगमन हो रहा है, जहां 02 मार्च को शाम 4:00 बजे से शिवपुरी,जामुल में शंकराचार्य जी *विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा* के माध्यम से सभी सनातनीयों को अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे,

शंकराचार्य जी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर समुचे भारत का भ्रमण कर रहे हैं, शंकराचार्य जी पहले ही कह चुके हैं कि साढ़े तीन वर्षों में भारत को हिन्दु राष्ट्र बनाना है।

संस्कार मंच के अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि शंकराचार्य जी का यह पहली बार जामुल आगमन है और वो भी विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा में जहां काफ़ी बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीयों का आगमन सभी क्षेत्रों से शंकराचार्य जी का दर्शन व उनके वाणी को श्रवण करने के लिए होगा, आयोजन के स्तर को ध्यान में रखते हुए बहुत ही बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है, 50,000 पचास हज़ार आमंत्रण पत्र तैयार किए गए हैं जिसे घर घर पहुँचने का कार्य 15 फ़रवरी से आरंभ होगा। शोभायात्रा,कलश यात्रा कि भी तैयारी की जा रही है, 108 फिट का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है, गाँव गाँव में भी आयोजन को लेकर बैठकों का दौर जारी है, प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के सदस्य व पदाधिकारी सभी अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफलता पुर्वक सम्पन्न करवाने ने की तैयारी में जुट गए हैं।

शंकराचार्य जी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

1 मार्च 2024
शाम 04:00 बजे पावर हाउस रेलवे स्टेशन आगमन।
भव्य स्वागत
शोभायात्रा के रूप में जामुल आगमन पश्चात् दर्शन
विश्राम -उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय),जामुल

2 मार्च 2024
सुबह 11:30 बजे दर्शन ,संगोष्ठी, गुरु दीक्षा,धर्म- राष्ट्र-अध्यात्म से संबंधित शंका समाधान प्रसादी वितरण
स्थान-उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय),जामुल

शाम 4:00 बजे
विशाल हिंदू राष्ट्र सभा
स्थान – शिवपुरी जामुल जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

3 मार्च 2024
सुबह 11:30 बजे
दर्शन ,संगोष्ठी, गुरु दीक्षा, धर्म- राष्ट्र-अध्यात्म से संबंधित शंका समाधान प्रसादी वितरण
स्थान- उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय),जामुल
जामुल से दुर्ग के लिए प्रस्थान

उक्त कार्यक्रम पीठ परिषद,आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी के मार्गदर्शन में प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के तत्वावधान में संपन्न होगा, उक्ताशय की जानकारी ईश्वर उपाध्याय ने दी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news