दुर्ग : श्री केसरीनंदन हनुमान मंदिर प्रांगण मीनाक्षी नगर दुर्ग में 2 जनवरी को अपराह्न 3:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व दोपहर एक बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। शाम 4:00 से 6:00 बजे तक महाप्रसादी भंडारा का आयोजन होगा। समारोह का आयोजन अविरल समग्र विकास समिति व समर्पण महिला मानस मंडली द्वारा किया गया है।