भिलाई : न्यूज़ 36 : सेक्टर-7 भिलाई निवासी बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी आर राजू से ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का झांसा देकर 28.50 लाख रुपये धोखाधड़ी कर ली गई। प्रार्थी आर राजू ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2024 में सिनियर मैनेजर के पद से बीएसपी से सेवानिवृत्त हुआ है। इस दौरान मिली रकम स्टेट बैंक आफ इंडिया, यश बैक व अन्य बैंकों में जमा किया था। वह रिलायंस, टाटा व अन्य कंपनियों में ट्रेडिंग करता था।

17 सितंबर को कियारा शर्मा स्टीट्यूशनल स्टाक ब्रोकर की असिसटेंट ने प्रार्थी के मोबाइल नंबर वाटसएप काल किया और बताया कि उनके वाटसएप ग्रुप के माध्यम से ट्रेडिंग करने पर 90 प्रतिशत लाभ प्राप्त होगा। इसके बाद प्रार्थी को के-999 फाइनेंसियल फ्री क्लब में जोड़ा गया। ग्रुप में 59 मेम्बर थे। प्रार्थी ने उक्त ग्रुप के माध्यम से टाटा, मारुति, रिलायंस व अन्य कंपनियों में ट्रेडिंग की। 70 हजार रुपये की ट्रेडिंग में उसे 50 हजार का लाभ हुआ। इसके बाद आइपीओ में लिस्डेट कंपनी में शेयर खरीदने के लिए प्रलोभन दिया गया। उसी वाटसएप ग्रुप के अलग-अलग बैंक खाते में 67 लाख रुपये डालने कहा गया और चार करोड़ रुपये दो दिन में मिलने की बात कही गई।

प्रार्थी के पास 67 लाख रुपये नहीं थे इस कारण उसने अलग-अलग बैंक खाते में 28 लाख 50 हजार रुपये जमा किये। इसके बाद वाटसएप ग्रुप बंद हो गया। प्रार्थी ने सात जनवरी को 1930 में काल कर शिकायत दर्ज कराई।
