भिलाई : न्यूज़ 36 : सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय रायपुर राहुल शर्मा जो उपदान भुगतान अधिनियम 1972 के नियंत्रक प्राधिकारी भी थे। उनकी पदोन्नति क्षेत्रीय श्रम आयुक्त केंद्रीय के पद पर हो गई है तथा उनका स्थानांतरण रायपुर छत्तीसगढ़ से विशाखापटनम आंध्र प्रदेश हो गया है।

एचएमएस यूनियन द्वारा राहुल शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया तथा पदोन्नति के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने उनके कार्यकाल याद करते हुए कहा कि हमेशा उन्होंने यूनियन के पक्ष को मानते हुए उचित निर्णय किया। अध्यक्ष हरीराम यादव ने कहा कि प्रबंधन की है हठधर्मिता के कारण कॉउन्सिलेशन मीटिंग में निर्णय नहीं हो पा रहे हैं।
भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस यूनियन द्वारा अखिलेश राय का शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया जो नागपुर से पदोन्नति होकर क्षेत्रीय श्रमायुक्त केंद्रीय रायपुर का पदभार ग्रहण कर रहे हैं। अखिलेश राय पूर्व में रायपुर में सहायक श्रमायुक्त के पद पर पदस्थ थे सन 2022 में उनका स्थानांतरण नागपुर हो गया था वर्तमान में पदोन्नति होकर रायपुर आ गए हैं यूनियन की ओर से आदित्य माथुर तथा जे एस पाठक भी उपस्थित थे।
