Sunday, November 24, 2024

10 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक गिरफ्तार

एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा 

भिलाई : न्यूज़ 36 : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने स्मृति नगर थाने के प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार की रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है।दरअसल, एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी है, जो नेहरू नगर में निवास करता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी। जांच दौरान प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा से मुलाकात करने पर शिकायत को रफादफा करवाने के एवज में उसके द्वारा प्रार्थी से 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन दौरान आरोपी प्रधान आरक्षक ने 10 हजार रुपए लेने को सहमत हुआ। इसके बाद एसीबी की टीम ने केमिकल लगे हुए 500, 500 के 20 नोट देकर पीड़ित छात्र को प्रधान आरक्षक के पास भेजा। प्रधान आरक्षक ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अधिकारियों ने पीड़ित और आरोपी प्रधान आरक्षक के हाथ के साथ ही नोटों को पानी में डाला तो पानी का रंग गुलाबी हो गया। सत्यापन पश्चात आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news