भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रख्यात शिल्पकार हाजी एम एच सिद्दीकी ने मुस्लिम धार्मिक गुरू हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद मुहम्मद अहरार आलम वफ़ा शहबाजी से मुलाकात कर उन्हें अपनी किताब ‘तामीर ए मस्जिद मदरसा व मज़ारात’ भेंट की। ख़ानकाह शहबाजिया के चश्मो-चिराग अहरार आलम ने हाजी सिद्दीकी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि मस्जिद मदरसा व मज़ारात के निर्माण पर जानकारी का बहुत ही आसान तरीका और बनावट की बारीकियों को दिया गया है, यह किताब ऐसे तामीरी काम के दौरान एक गाइड का काम कर सकती है। उन्होने हाजी सिद्दीकी के शिल्पकला के प्रति योगदान की सराहना की। इस दौरान जामा मस्जिद सेक्टर-6 के ईमामो खतीब इकबाल अंजुम हैदर और भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग सहित कई आलिमे दीन मौजूद थे। हाजी एमएच सिद्दीकी विगत 4 दशक से स्थापत्य कला के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है और उन्होंने अब तक छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा सहित कई प्रमुख इमारतों का निर्माण अपनी विशिष्ट डिजाइन पर करवाया है।