दुर्ग : दुर्ग पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ पुरी में रुकने के लिए होटल ऑनलाइन बुक करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। आरोपी ने कमरा बुक करने के नाम पर प्रार्थी से 18000 रुपए की ठगी कर ली। प्रार्थी ने पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन दुर्ग निवासी जानू खरे अपने परिवार सहित जगन्नाथ भगवान के दर्शन करने के लिए जगन्नाथ पुरी गया हुआ था। जाने से पूर्व उसने 25 दिसंबर 2023 को जगन्नाथ पुरी में रुकने के लिए होटल तारा पैलेस में ऑनलाइन रूम बुक कराया था। बुक करने के दौरान अजय कुमार ने स्वयं को होटल तारा पैलेस का मैनेजर बताया। उसकी बातों पर भरोसा करके प्रार्थी ने 18000 रुपए ऑनलाइन भुगतान किया था। जब प्रार्थी अपने परिवार सहित जगन्नाथ पुरी गया और होटल तारा पैलेस पहुंचा तो देखा उसके नाम से रूम बुक नहीं हुआ था। जिस पर जानू खरे ने मोबाइल पर अजय कुमार से बात की तो अजय कुमार गोलमोल जवाब देने लगा। नाराज होकर पार्थी ने जब अपनी रकम की मांग की तो अजय कुमार ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था।