नमो शूद्र समुदाय को अनुसूचित जाति के रूप में नोटिफाइड करने और जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग भी उठी
भिलाई : न्यूज़ 36 : डी एस एम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 भिलाई में महाप्राण जोगेंद्र नाथ मंडल की जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं दिवंगत मंडल के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत अपर कलेक्टर विश्वास मेश्राम ने उपस्थित लोगों को बॉम्बे से मिली पराजय के बाद महाप्राण जोगेंद्र नाथ मंडल के अनुरोध पर पूर्वी बंगाल के जैसोर खुलना क्षेत्र से बाबासाहेब अंबेडकर के चुनाव लड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया जब बाबासाहेब डॉ अंबेडकर के संविधान सभा में प्रवेश को रोकने के लिए संविधान सभा के दरवाजे, खिड़की और रोशनदान तक बंद कर दिए जाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा था तब वे महाप्राण जोगेंद्र नाथ मंडल ही थे जिन्होंने अपनी जैसोर खुलना की सीट छोड़ते हुए बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान सभा में प्रवेश का रास्ता बनाया।
अध्यक्षता करते हुए भिलाई स्टील प्लांट में अजा अजजा वर्ग के प्रथम सीजीएम एल उमाकांत ने कहा कि आज महाप्राण जोगेंद्र नाथ मंडल के संघर्षों को बताने वाली किताबों का अभाव है। भिलाई में हुए पिछले मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल में जोगेंद्र नाथ मंडल के कार्यों को दिखाने वाले पोस्टर को देखकर धनंजय ने तेलुगु भाषा में उनपर एक बहुत अच्छी किताब लिखी है। उन्होंने भिलाई-दुर्ग के एससी,एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी वर्ग के लोगों को इसी प्रकार लगातार कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने पर बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में जोगेंद्र नाथ मंडल जी की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बातचीत की शुरुआत करते हुए भिलाई स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर बी बाला ने विस्तार से तत्कालीन बंगाल में नमो शूद्रों के साथ हो रहे जातिगत उत्पीड़न की जानकारी दी। प्रगति महिला मंडल भिलाई की सदस्या शारदा वासुदेव लाऊत्रे ने महाप्राण जोगेंद्र नाथ मंडल के जीवन संघर्ष पर रोशनी डाली। कार्यक्रम के एक और मुख्य वक्ता भगवान दास वाल्दे ने अपने पखांजूर क्षेत्र में किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए परलकोट क्षेत्र के लोगों द्वारा बंगाल की तरह छत्तीसगढ़ में भी नमो शूद्र समुदाय को अनुसूचित जाति के रूप में नोटिफाइड करने और जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग दोहराई।
इस अवसर पर ओबीसी महासभा के पदाधिकारी गौतम दास साहू, बाबासाहेब अंबेडकर एग्जीक्यूटिव फ्रेटरनिटी भिलाई के अध्यक्ष और भिलाई स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर प्रभाकर खोबरागड़े, आंध्रा माला समाज के अध्यक्ष एन चिन्ना केशवुलू और योजना आयोग के पूर्व मेंबर गुरुवैया ने भी संबोधित किया।
आंबेडकर एग्जीक्यूटिव फ्रेटरनिटी के कोषाधीश और भिलाई स्टील प्लांट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्रीप्रकाश निगम ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में आंध्रा माला समाज के सचिव आदिनारायण ने आभार प्रगट किया। इस अवसर पर बीएसपी के पूर्व जीएम उदय खरात, रजनी खरात, चिकित्सा अधिकारी डॉ सरस्वती, सुनीता खोबरागड़े, विदिशा बाला, रीना संगोडे, यशोधरा राउत, सुषमा राउलकर और संघमित्रा सोम कुंवर, प्रदीप सोमकुंवर, लखन सांगोडे, गंगादास राउत, अशोक धवले, विलास राउलकर, नरेंद्र गजभिए, चित्रसेन कोसरे, पी जे अंबुरकर, वासुदेव, आंध्र माला समाज की तरफ से रमेश, श्रीनु, बालाजी, आनंद राव , बलैया और कॉन्डदय्या सहित पचास से अधिक महिला पुरुषों ने भागीदारी की।