Thursday, November 21, 2024

गुरु घासीदास  महान सन्त एवं समाजसुधारक बाबा

गुरुघासीदास का जीवन छत्तीसगढ़ की धरती के लिए ही नहीं अपितु समूची मानव-जाति के लिए कल्याण का प्रेरक सन्देश देता है — ताम्रध्वज साहू

दुर्ग। दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हनोदा, कोलिहापुरी, निकुम, डुंडेरा एवं ग्राम उमरपोटी में बाबा गुरुघाशी दास जी के जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा गुरुघाशी दास जी की पुजा अर्चना किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि प्रदेश पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, महापौर रिसाली शशि सिन्हा, एल्डर मैन तरुण बंजारे,जनपद उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़ , जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, सरपंच गण तेजराम चंदेल, टिकेंद्र ठाकुर, मुक्ति सुधाकर सरपंच निकुम, जमुना ठाकुर पार्षद, तारा शर्मा, दीपनारायण यादव, राजेश वर्मा, धरम साहू, सुनील मिश्रा,अशोक साहू, सुखचंद देशलहरा
सहित सामज के प्रमुख जन उपस्थित थे।  इस अवसर पर साहू ने गुरू घासीदास की जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि  गुरु घासीदास  महान सन्त एवं समाजसुधारक बाबा गुरुघासीदास का जीवन छत्तीसगढ़ की धरती के लिए ही नहीं अपितु समूची मानव-जाति के लिए कल्याण का प्रेरक सन्देश देता है ,आगे कहा कि
सतनामी धर्म के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के यह महान पुरुष एक सिद्धपुरुष होने के साथ-साथ अपनी अलौकिक शक्तियों एवं महामानवीय गुणों के कारण श्रद्धा से पूजे जाते है ।इस अवसर पर ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news