Thursday, October 30, 2025

जल जीवन मिशन के तहत् खम्हरिया समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत एम.बी.आर. 110 कि.ली./30 मीटर स्टेजिंग का भूमि पूजन

साजा (अभिषेक) : न्यूज़ 36 : 29 अक्टूबर बुधवार को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत मुसवाडीह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत् खम्हरिया समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत एम.बी.आर. 110 कि.ली./30 मीटर स्टेजिंग लागत राशि रू. 35.86 लाख का भूमि पूजन ईश्वर साहू विधायक साजा द्वारा किये गए। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का सरपंच नीलेश भारती ने स्वागत करते हुए पंचायत की विभिन्न मांगों से विधायक को अवगत कराया। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति गोविन्द पटेल, जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, भारतीय जनता पार्टी साजा मण्डल अध्यक्ष बुलाक साहू भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत मुसवाडीह के सरपंच, सचिव, पंचगण व ग्रामवासी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम मुसवाडीह में 110 कि.ली./30मीटर स्टेजिंग के उच्चस्तरीय जलागार निर्माण से क्षेत्र अन्तर्गत आसपास के 12 ग्रामों ( जाता, बोतका, सिंघनपुरी, भरदाकला, बरगड़ा, सोमईखुर्द, सोमईकला, बेलतरा, बेलगांव, उरैहा, टेढ़ी एवं भेण्डरवानी) में शुध्द पेयजल की आपूर्ति होगा एवं पेयजल समस्या का निराकरण होगा विभाग प्रमुख एस के प्रधान सब इंजीनियर दाऊलाल वर्मा ए के करैया सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news