Sunday, December 22, 2024

फिजुल खर्चे रोकने सरकार ने दिए निर्देश, वित्त विभाग का आदेश

रायपुर : 20 दिसंबर राज्य सरकार ने शासकीय फिजुलखर्जी पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। वित्त विभाग ने इस संदर्भ में सभी विभागों, कमिश्नर व कलेक्टर को निर्देश जारी किये दिये हैं। वित्त विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है जो भी कार्य अभी शुरू नहीं हुए हैं, उसके लिए वित्त विभाग की दोबारा से अनुमति लेनी होगी। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि विभागीय गतिविधियों के संचालक में आवश्यक सामग्री को छोड़कर शेष खरीदी पर भी रोक लगा दी गयी है। केंद्र पोषित व प्रायोजित योजनाओं व विशेष केंद्रीय पोषित योजनाओं पर ये निर्देश नहीं लागू होगा। ये आदेश उन सभी सार्वजनिक उपक्रम, निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण पर भी लागू होगा, जहां राज्य बजट या निधि से पैसे खर्च किये जाने है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news