Tuesday, October 22, 2024

नि:संतान दम्पत्तियों के लिए खुशखबरी

भिलाई : एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चीखली धमधा रोड दुर्गा एवं पहलाजानी I.V.F.सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आज 29 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है
उक्त शरीर का आयोजन से अस्पताल परिसर चिखली दुर्ग में किया गया है उक्त शिवीर में नि:संतान दंपतियों व स्त्री रोग से संबंधित मरीजों को सीनियर इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉक्टर नमिता चंद्राकर द्वारा निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी। पहलाजानी आई.वी.एफ सेंटर की डायरेक्टर मध्य भारत की सुप्रसिद्ध डॉक्टर नीरज पहलाजानी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पहलाजानी आई.वी.एफ सेंटर द्वारा I.V.F. एवं I.O.U एडवांस पद्धति द्वारा अनेक नि:संतान दंपतियों को पहलाजानी I.V.F सेंटर द्वारा संतान प्राप्ति कराई गई है उन्होंने कहा है कि नि:संतान दंपतियों को संतान प्राप्ति के बाद जो खुशी मिलती है वही मेरे जीवन की सार्थकता है एस आर हॉस्पिटल के अध्यक्ष संजय तिवारी ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से व जनप्रतिनिधियों से अपील की है उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ की नि:संतान दंपतियों को पहुंचाने में मदद करें।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news