भिलाई : न्यूज़ : जामुल थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक के घर से सोने के जेवरात और 70 हजार रुपए नकदी चोरी हो गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी पत्नी करीब आधे घंटे के लिए मार्केट गई थी। उस दौरान घर में उसका साला अकेला था।

अगले दिन लॉकर से गहने गायब थे। प्रकरण में पुलिस ने धारा 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। मामले में न्यू हाउसिग बोर्ड कैलाश नगर निवासी सन्नी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मैं कुरुद पेट्रोल पंप में काम करता हूं। 6 दिसंबर को काम से गया था। पत्नी करिश्मा साहू घर पर थी। उस दिन मेरा साला सुरेश साहू शाम करीब 5 बजे घर पहुंचा। तब मेरी पत्नी ने उसे मार्केट जाने के लिए कहा तो सुरेश बोला कि उसका दोस्त आ रहा है, वही उसे मार्केट ले जाएगा।
शाम करीब 7 बजे सुरेश का दोस्त खिलेश देशमुख आया। तब मेरी पत्नी मार्केट उसके साथ चली गई। उसी दौरान चोरी हुई।
