Thursday, November 13, 2025

लिफ्ट मांगकर बैठा फिर लूटा कैश, बालोद में बड़ी वारदात

बालोद : न्यूज़ 36 : गुरुर थाना अंतर्गत लिफ्ट देना एक युवक को महंगा पड़ गया। जिस युवक को लिफ्ट दिया उसी ने चाकू से हमला करने की बात कहकर डराया और युवक की मोटरसाइ‌किल व 9 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। पूरी घटना गुरुर थाना क्षेत्र के देवरानी जेठानी नाला के पास की है।

पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत गुरुर थाने में की है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित जितेंद्र साहू पुरुर से गुरुर सामान खरीदी करने आया था। आरोपी ने पीड़ित से पुरुर चौक से लिफ्ट ली और बोहरडीही के इंडियन पेट्रोल पम्प के पास उतरा, जब पीड़ित पेट्रोल भरवा रहा था तब उसके पास फिर गया और बातचीत की, जिसके बाद पीडित की बाइक पर बैठ फिर आरोपी उसके साथ गया। देवरानी जेठानी पुल के पास सुनसान जगह देखकर आरोपी ने गाड़ी रुकवाई और जितेंद्र को चाकू मार दूंगा करके डराकर उनसे 9 हजार रुपए कैश और मोटरसाइकिल क्रमांक Cg 05 w9474 को लूटकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news