Thursday, July 31, 2025

दुर्ग मटन मार्केट की गिरी दीवाल बड़ा हादसा टला

निगम पहले ही कर चुका है इसको जर्जर घोषित

दुर्ग : न्यूज़ 36 : लगातार बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्केट इंदिरा मार्केट में स्थित मटन मार्केट की बड़ी दीवाल गिर गई। इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि यही हादसा रविवार को हो जाता तो कई प्रकार की दिक्कतें आ सकती थी।
गौरतलब हो कि इस मार्केट को नगर निगम के द्वारा जर्जर घोषित कर दिया गया है और मटन मार्केट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए भी निगम लगातार प्रयास कर रही है साथ ही निगम ने चेतावनी के लिए मटन मार्केट पर बोर्ड भी लगाया था कि किसी भी प्रकार की कोई भी हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी व्यापारियों की होगी लेकिन व्यापारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और दुकान चलाने के लिए कोर्ट जाकर स्टे आर्डर ले आए हैं।

अब इस हादसा के बाद देखना होगा कि निगम और व्यापारियों के बीच क्या बात होती है क्या व्यापारी इस जर्जर मटन मार्केट में रहना चाहेंगे या निगम शक्ति के साथ इस मटन मार्केट को खाली करवाएगी।बाजार विभाग शुभम गोईर का कहना है कि हमने पहले से सभी को वहां से जाने के लिए कहा गया है किन्तु अभी तक कोई वहां से गया नहीं है आज का मामला संज्ञान में आया है मामले को तत्परता से संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news