दुर्ग : न्यूज़ 36 : मिक्चर मसाला मशीन की चोरी करने के बाद एक ठेकेदार को 35 हजार रुपए में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपीयों के कब्जे से चोरी की मिक्चर मसाला मशीन, ई रिक्शा व ऑटो बरामद किया गया है। नेवई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जयराम राउत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाली निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारी में उपयोग करने वाली मिक्चर मशीन की 12 जून को अज्ञात आरोपियों ने कार्य स्थल से चोरी कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी गई मिक्चर मशीन को ग्राम मतवारी निवासी ठेकेदार लीलाधर साहू के पास देखा गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पूछताछ करने पर लीलाधर साहु ने बताया कि उसने उक्त मशीन शंकर साहू, प्रकाश गुप्ता, राजगोपाल हिरवानी, पूनम कुमार, टीकम शर्मा से 35 हजार रुपए में खरीदा था। सभी आरोपियों को पकड़कर पूछताछ में लिया गया, जिसमें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नाली निर्माण कार्य के दौरान मिक्चर मशीन खड़ी रखी हुई थी। उसे ई-रिक्शा एवं ऑटो की मदद से मशीन की चोरी किए थे। इसके बाद उन्होंने लीलाधर साहू को उक्त मशीन बेच दिया था, और बिक्री की रकम को खाने पीने में खर्च कर दिए थे। इस कार्रवाई में नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण लाल नेताम, रामचंद्र कवर, प्रधान आरक्षक सूरज पांडे, राजेश देवांगन, आरक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, विकास शर्मा, अजीत यादव, रवि बिसाई ,भानु प्रसाद यादव ,संतोष कुमार आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आप की राय
[yop_poll id="1"]
