Friday, November 28, 2025

स्ट्रीट लाइट की रोशनी में चल रहा था जुआ, पुलिस ने सात आरोपियों को दबोचा

10 मोबाइल, 2 दुपहिया वाहन,नगद सहित कुल पौने दो लाख का मशरुका जप्त

भिलाई : न्यूज़ 36 : नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरसनारा शमशान घाट के पास जुआ खेल रहे सात आरोपियों को पकड़ा गया। नगदी 17000, करीब 10 मोबाइल, 2 दुपहिया वाहन कुल कीमती 1,73,000 का मशरुका जप्त कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर नंदिनी पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई।

Oplus_16908288

नंदिनी थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह ने बताया कि 26 नवंबर की रात्रि ग्राम आरस नारा शमशान घाट के पास बिजली पोल के नीचे स्ट्रीट लाइट की रोशनी का लाभ उठाते हुए कुछ लोग तारा पत्ती से रुपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर रेड कार्यवाही की गई। मौका स्थल पर सात आरोपी को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 3(2) का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। अप० क्र०00/25 धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 3(2) आरोपीयान 01. शेष नारायण पिता संतोष यादव उम्र 26 साल वार्ड क्रमांक 01 दुर्गा मंच के पास जुनवानी चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला 02. बंशी लाल पिता स्व० जोहन लाल सिन्हा उम्र 59 साल निवासी बजरंग नगर कंडरा पारा थाना सिटी कोतवाली दुर्ग 03

Oplus_16908288

प्रदीप कुमार मैत्रे पिता भाग्वान मैत्रे उम्र 19 साल निवासी ग्राम अरसनारा थाना नंदिनी नगर 04. प्रवीण लांजेवार पिता स्व० संतोष लांजेवार उम्र 28 साल निवासी अंबेडकर नगर बौद्ध बिहार के पास वार्ड क्रमांक 58 उरला थाना मोहन नगर 05. धर्मेन्द्र चौधरी पिंता स्व० जीलाल चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी न्यू गोंदवारा लिंग सेज कोल्ड स्टोरेज के बाजू मे रायपुर थाना खमतराई 06. विरेन्द्र कुमार ठाकुर पिता रामकुमार ठाकुर उम्र 37 वर्ष वार्ड क्रमांक 58 उरला थाना मोहन नगर 07. मनीष कुमार साहू पिता हेमंत कुमार साहू उम्र 43 वर्ष ग्राम धनोरा थाना पदमनाभपुर के खिलाफ कार्यवाही की गई। जुआडीयानों के पास व फड से कुल नगदी रकम 17,020 व 52 पत्ती ताश व 07 नग मोबाईल फोन, व घटना स्थल से 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,31,000 रुपये, 02 नग मोटर सायकल होडा साईन क्रमांक CG07CU1404 व बजाज डिस्कवर क्रमांक CG07AQ0919 जुमला कीमती लगभग 25000 रुपये कुल जुमला कीमती 1,73,020 रुपये जप्त किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news