भिलाई : न्यूज़ 36 : खेत की बाड़ी में बने खुले कमरे में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,05,000 नगद, ताश पत्ती, दो कार एवं दो मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिरसा भाठा स्थित अरविंद गोस्वामी के खेत बाड़ी में बने कमरे में कुछ लोग बैठकर रुपए पैसों के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे आरोपी अरविंद गोस्वामी, नरेश सन्नी सिंह, मोहम्मद यूनुस उर्फ कल्लु, तपन चंद्र डे, राजेश कुमार ,मनोज गोस्वामी, फरीद अहमद को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।