Saturday, July 27, 2024

गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई ने गहोई दिवस उत्साह उमंग के साथ धूमधाम से मनाया

दुर्ग  : गहोई वैश्य समाज भगवान सूर्यदेव को अपना आराध्य तथा अपने कुल देवता बाबा खुर्देव को सूर्यावतार मानता है, उनकी आराधना करने मकर संक्रान्ति के बाद के रविवार के दिन को ‘गहोई दिवस’ के रूप में मनाता आ रहा है। समाज द्वारा मार्क क्लब बोरसी दुर्ग में 21 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत सर्वप्रथम राम लक्ष्मण (देवांश खरया अनय सिजारिया) की झांकी व गाजे-बाजे के साथ भगवान सूर्य का तथा भगवान राम का जयकारा लगाते मंगलगीत गाते केसरिया ध्वज लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं बच्चे तथा समाजिक जन हर्षोल्लास पूर्वक सम्मिलित हुए। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सूर्य आराधना व मैथिलीशरण गुप्त के छायाचित्र में माल्यार्पण उपरांत सीमा बेहरे , रश्मि बरसैंया, ज्योति रूसिया ने सूर्य स्तुति व ध्वज गीत गाया तदोपरांत समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेश बिचपुरिया जी को कार्यकारिणी ने शाल श्रीफल मोमेंटो से सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राममंदिर का संकल

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news