Wednesday, March 12, 2025

बीएसपी मैनेजमेंट की नीतियों से कांट्रेक्टर में रोष, 17 को आमसभा में बनेगी रणनीति

भिलाई : न्यूज़ 36 : सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने सेल-भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट के समक्ष विभिन्न मुद्दों पर ध्यानाकर्षण कराया है। एसोसिएशन मूल रूप से छोटे टेंडरों को समाप्त कर बड़े टेंडर में तब्दील करने, ईएसआईसी अस्पताल के माध्यम से जांच सुविधा उपलब्ध नहीं कराने और निविदा प्रणाली में पारदर्शिता के अभाव जैसे मुद्दों पर मुखर है। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर एसोसिएशन की आम सभा 17 फरवरी सोमवार को सुबह 11:30 बजे इंडियन कॉफी हाउस भिलाई निवास में रखी गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष के. ए. अब्दुल कादर ने बताया कि सार्वजनिक उपक्रम के सभी कांट्रेक्टर ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर परेशान हैं। बीएसपी मैनेजमेंट इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इससे सभी कांट्रेक्टर का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि ईडी (वर्क्स) और  मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) विभाग से इन मुद्दों पर चर्चा के लिए एसोसिएशन ने समय मांगा है। उन्होंने वर्तमान के एक प्रमुख ज्वलंत मुद्दे का उल्लेख करते हुए बताया कि कार्यस्थल पर मजदूर की मौत होने की स्थिति में बगैर जांच के ठेकेदार को ही दोषी मान लिया जाता है और अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 3 लाख व इसके बाद 10 लाख दिलवाया जाता है।
इस दौरान ठेकेदार के इस राशि के अलावा 2-3 लाख और खर्च हो जाते हैं। जबकि ऐसे मामले में निष्पक्ष जांच के उपरांत ठेकेदार को राशि देने कहना चाहिए क्योंकि मजदूर पहले से ही ईएसआई कवर्ड होता है, जिसके माध्यम से भी वैधानिक भुगतान का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि लॉटरी प्रणाली के माध्यम से टेंडरों को खोलने में पारदर्शिता का अभाव है। छोटे टेंडरों को समाप्त कर उन्हें बड़े टेंडरों में परिवर्तित किया जा रहा है।
मैनेजमेंट ईएसआईसी अस्पताल के माध्यम से मेडिकल जांच की अनुमति नहीं दे रहा है, इससे मजदूरों और कांट्रेक्टर को अनावश्यक खर्च वहन करना पड़ रहा है। रोटेशन के आधार पर यांत्रिक, विद्युत एवं सिविल के रेट कांट्रेक्ट का वितरण नहीं किया जा रहा है।
ओएंडएम विभाग मे पंजीयन नवीनीकरण के लिए योग्यता के दायरे को लेकर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। सीआईएसएफ में एनडीसी मिलने में देरी की जा रही है, इससे भी काम प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही समूचे भिलाई स्टील प्लांट के सभी ठेका मजदूरों  के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस को भी अनिवार्य कर दिया गया है, जो कि व्यवहारिक नहीं है।
सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष के. ए. अब्दुल कादर ने बताया कि 17 फरवरी सोमवार को सुबह 11:30 बजे इंडियन कॉफी हाउस भिलाई निवास में आम सभा में इन सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से उपस्थिति की अपील की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news