भिलाई : मैत्रीबाग में पर्यटक आज 5 जनवरी से सफेद बाघ के दो शावकों का दीदार कर सकेंगे। दोनों का जन्म 8 सितंबर को हुआ था । नर शावक खूबसूरत और चंचल है, शावको की मां रोमा ने पिछले 4.5 माह से बच्चे का पालन किया है मैत्री बाग प्रभारी डॉक्टर एन.के जैन ने बताया कि प्रशिक्षित टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है। शावको के जन्म के बाद चार माह तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। शुक्रवार को शावको को पर्यटकों के दीदार के लिए बाड़े में डाला जाएगा। एक और सफेद बाघिन (रक्षा) ने 28 अप्रैल को तीन नन्हे शावको को जन्म दिया था। दो शावकों के साथ ही मैत्री बाग में सफेद बाघों की कुल संख्या अब 10 हो गई है।
शावको को पर्याप्त पोषण और स्वास्थ्य विकास और बेहतर दूध देने को सुनिश्चित करने के लिए मां को भरपूर पुष्टिवर्धक भोजन दिया जा रहा है। सावको को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। दिसंबर और जनवरी के महीना में मां और शावको को गर्म तापमान देने के लिए बाड़े के अंदर अलाव जलाया जा रहे हैं ।