वायरल करने की दी धमकी, पीड़िता पहुंची पुलिस की शरण में
दुर्ग : न्यूज़ 36 : पहले इंस्टाग्राम व फेसबुक पर कॉलेज छात्रा से दोस्ती की फिर दिल्ली से आकर दुर्ग में दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने पर पीड़ित मोहन नगर पुलिस की शरण में पहुंची। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद दुर्ग पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने दिल्ली रवाना हुई है।
मोहन नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉलेज में अध्यनरत छात्रा की फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से राजधानी दिल्ली में रहने वाले युवक से दोस्ती हुई इसके बाद दोनों के मध्य वार्तालाप होने लगी थी। दिल्ली से आरोपी दुर्ग आया। इसके बाद छात्रा को एक लॉज में बुलाता था। आरोपी ने छात्रा की शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इस दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसकी वीडियो बना ली थी। जब युवती ने उससे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा था। इस पर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी।
इस पर गुस्साए आरोपी उसे बार-बार वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगा था। परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में की। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने दिल्ली रवाना हो गई है।
