Wednesday, November 19, 2025

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 31.50 लाख की धोखाधड़ी

भिलाई : न्यूज़ 36 : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 31.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की गई है। पाटन थाना अंतर्गत तरीघाट निवासी खिलेश्वर सिन्हा की शिकायत पर पौटन पुलिस ने श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म के संचालक अंकुश सुरेश जैन व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी खेती और शेयर मार्केट में निवेश का काम करता है। वह यूट्यूब के माध्यम से जानकारी एकत्र कर 18 अगस्त 2025 को 47 एसबीएसबीएल कम्युनिटी नमक वाटसएप ग्रुप से जुड़ा, जिसमें लाभ देने वाले स्टाक खरीदने के लिए सुझाव दिया जाता था। इस वाटसएप ग्रुप के एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने प्रार्थी को श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म नमक एप से ट्रेडिंग करने का सुझाव दिया। तब प्रार्थी उक्त एप के माध्यम से ट्रेडिंग करने लगा और लगभग 31 लाख 50 हजार रुपये शेयर मार्केट में लगाया और जब पैसा निकलना चाह तब पैसा नहीं निकला। उसने अंकुश सुरेश जैन से संपर्क किया, तब उसने प्राफिट काम्पीटीशन के चलते पैसे नहीं निकलने की बात कही। इन्वेस्ट करने के लिए बोला। पैसा निकालने का हर प्रयास असफल हुआ तब प्रार्थी को ठगी होने का अहसास हुआ।

Oplus_16908288

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उक्त वाट्सएप ग्रुप के एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने उसके मोबाइल में श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म नमक फर्जी एप इंस्टाल कराकर 31 लाख 50 हजार रुपये का धोखाधड़ी की है। शिकायत पर पुलिस ने अंकुश सुरेश जैन और उसके अन्य साथी के खिलाफ धारा 3(5) और 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news