भिलाई : न्यूज़ 36 : साइबर ठग ने आईआईटी कुटेला भाटा भिलाई की छात्रा को अपना शिकार बना लिया। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने और इंश्योरेंस सर्विस को बंद करने की प्रक्रिया के बहाने से उसका ओटीपी पूछ कर 1,53,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए। शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता 27 वर्षीय शिवानी ठाकुर हॉस्टल में रहकर पीएचडी कर रही है। उसके पास 7 फरवरी को फोन आया था। आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताया था। उसने पीड़िता के क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के और कार्ड में चल रहे हैं इंश्योरेंस सर्विस को बंद करने की बात कही थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से कार्ड का नंबर और ओटीपी लेकर दो किस्तों में उक्त राशि ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ उसने कार्ड के पीछे दिए गए नंबर पर फोन कर पहले कार्ड को ब्लॉक करवाया और उसके बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत भी की।