Saturday, September 21, 2024

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी से 10 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अजय कुमार पटेल 31 वर्ष पिता चिंतामणी पटेल निवासी सड़क नंबर 36, सेक्टर 4 भिलाई ने 9 अप्रैल 2024 को आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके पिता चिंतामणी पटेल जो कि बीएसपी में नौकरी करते हैं उनके साथ अनावेदक रामकुमार कोरी भी सहकर्मी था। आरोपी राजकुमार कोरी भिलाई इस्पात समाज से सेवा निवृत हो चुका था। राजकुमार कोरी ने चिंतामणी पटेल से कहा कि उसका लड़का सिद्धार्थ कोरी जो कि पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी करता है उसकी वहां अच्छी पकड़ है। तुम्हारे बेटे अजय पटेल को भी वह नौकरी लगा देगा, इसके लिए रकम देना पड़ेगा। इसके बाद सिद्धार्थ कोरी के द्वारा अभिजीत विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति को पीडब्ल्यूडी विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर प्रार्थी के घर जाकर मुलाकात की गई और पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित फार्म भरवारा गया। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की, जिस पर चिंतामणी पटेल ने चेक के माध्यम से 5 लाख रुपए एवं अलग-अलग किस्तों में नगद रकम 5 लाख रुपए राजकुमार कोरी, सिद्धार्थ कोरी तथा अभिजीत विश्वकर्मा को दिये। सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रार्थी अजय कुमार पटेल के नाम पर नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र के संबंध में जब प्रार्थी ने जानकारी ली तो पता चला की नियुक्ति पत्र फर्जी है। नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ छल किया गया है। पुलिस ने आरोपी गणों के खिलाफ धारा 420, 467,468, 471,34 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी अभिजीत विश्वकर्मा निवासी प्रगति नगर थाना नेवई को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू, सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र बंछोर, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम साहू ,आरक्षक विश्वजीत सिंह, हिरेश साहू, अमित सिंह, एसीसीयू टीम एवं आरक्षक अनुप शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news