Sunday, December 22, 2024

आदिवासी भाइयों के साथ कोई अहित नहीं होने देंगे – केदार कश्यप

हसदेव जंगल कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप ने दिया बयान, बोले आदिवासी भाइयों के साथ कोई अहित नहीं होने देंगे ।

रायपुर : न्यूज 36 : हसदेव जंगल की कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप ने बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि हसदेव को लेकर जो भी MOU हुआ है उस फाइल को देखूंगा। जो भी टर्म्स कंडिशंस हैं उसे देखकर आगे विचार करेंगे। वहीं कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिखावे के लिए विरोध किया था। उन्होंने आगे कहा कि पूरे मामले में क्या अनुबंध हुए हैं, क्या टर्म्स एंड कंडीशन हैं उसको देखकर फिर बात करेंगे। कांग्रेस सरकार दिखावे के लिए विरोध कर रही थी, जो भी हुआ है वह सब की जानकारी में है। हमारे वहां के वनवासी भाइयों के साथ, आदिवासी भाइयों के साथ कोई अहित न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा।वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदार मिलने पर केदार कश्यप ने कहा कि इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। जो जवाबदारियां दी गई हैं उस पर मैं खड़ा उतरू। जिस गारंटी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, जिस संकल्प को लेकर जनता के बीच हम गए थे। उस संकल्प को शत प्रतिशत पूरा करें यही प्राथमिकता है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news