मनेंद्रगढ़ में लोक कलाकारों को जोड़ा महासंघ से, कबीर के भजनों ने बांधा समा
भिलाई : न्यूज़ 36 : मनेंद्रगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस्पात नगरी भिलाई के लोक कलाकार दंपत्ति नवल दास मानिकपुरी और अनुसुईया मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ी लोक कला-संस्कृति के प्रति योगदान को देखते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत बैंजी बुंदेली में गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक कलाकार व जिला पंचायत सदस्य भगत बाबू ने की। इस दौरान छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ के संस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबीर भजन, लोक गीत गायक, गीतकार, संगीतकार, आकाशवाणी-दूरदर्शन एवं फिल्म कलाकार नवल दास मानिकपुरी व वरिष्ठ लोक गायिका अनुसुइया मानिकपुरी का स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। मंच संचालन छतीसगढ कलाकार विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम ने किया। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अपने उद्बोधन में मानिकपुरी दंपत्ति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के बाद मानिकपुरी दम्पति बुंदेली से ग्राम पंचायत बैंजी पहुंचे जहां जोगनी छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच बैनर तले विशेष सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला मंच के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम ने की। विशिष्ट अतिथि एम एस आर म्यूजिक बंजी के डायरेक्टर चंद्रशेखर थे। यहां मानिकपुरी दंपति का आत्मीय स्वागत किया गया। अपने प्रवास के दौरान मानिकपुरी दंपत्ति ने लोक कलाकारों से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ कलाकार विकास संघ से जोड़ा। उपस्थित कलाकारों और ग्रामीणों के आग्रह पर मानिकपुरी दंपति ने कबीर भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। दोनों ने कुछ छतीसगढी गीत भी सुनाए। कार्यक्रम में ग्राम पारा डोल से रमेश प्रसाद, बंजी से रामलाल ,चंद्रशेखर और ग्राम चटनियां मनेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी दीवान ग्राम चटनियां वाले ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जोगनी लोक कला मंच से सदस्य कन्हैयालाल,लभाग सिंह, मेवालाल, राहुल कुमार, हरिदास,सुर्यकांत मोहित कुमार और गायक गीतकार श्याम बिहारी दीवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।