डबरा पारा एवं कुम्हारी में तेजी से चल रहा अभी काम
शहर में 5 साल पहले शुरू हुआ एक साथ चार फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य लेकिन सुपेला और चन्द्रामौर्या फ्लाईओवर ब्रिज से लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। मगर डबरा पारा और कुम्हारी का काम अभी तक अटका पड़ा हुआ है नेशनल हाईवे का कहना है कि माह फरवरी 2024 में दोनों फ्लाई ओवर ब्रिज में वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जबकि खुर्सीपार में डामरीकरण का काम एक ओर का पूरा हो चुका है। डबरा पारा रेलवे पूल की तरफ गहराई वाली जगह पर मुरूम भरने का काम शुरू है। फोर लाइन बनते समय डबरा पारा पुल के दायरे में सर्विस लेन नहीं बनाया गया था। दोनों किनारो पर गहराई होने से पूल की ऊंचाई तक किनारे दीवाल खड़ी कर मुरूम और वेस्ट से भरा गया।
नवंबर तक थी मीयाद
डबरा पारा का काम माह नवंबर 23 तक का पूरा करना था लेकिन निर्माण में फिर दो माह अतिरिक्त लग रहा है।कुम्हारी फ्लाई ओवर ब्रिज में तकनीकी खराबी आने के बाद एक और वाहनों को आने दिया जा रहा था दूसरे छोर को पूरा करने का काम अभी शुरू किया गया है दोनों ब्रिज को आगामी लोकसभा चुनाव के आधार संहिता लगने से पहले हर कीमत में पूरा करना होगा ।
चार फ्लाई ओवरों में करोड़ों का खर्च
चार फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण में करोड़ों का खर्च किया जा रहा है इसकी लागत 349 करोड रुपए है पहले चरण में कुम्हारी और डबरा पारा में काम शुरू किया गया था दूसरे चरण में सुपेला और पावर हाउस का लेकिन पहले सुपेला और पावर हाउस फ्लाईओवर ब्रिज पूरा हो चुका है डबरा पारा और कुम्हारी का काम अभी तक अटका पड़ा है जिसके चलते वाहन चालकों को रोजाना बड़े दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है।
दो माह में होगा पूरा काम – अभिजीत सोनी जेई नेशनल हाईवे (भिलाई-दुर्ग)- डबरा पारा एवं कुम्हारी के फ्लाई ओवर दोनों जगह के थोड़े कम बचे हुए हैं जो फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा टेस्टिंग के बाद वाहनों की आवाज आई शुरू कर दी जाएगी
आप की राय
[yop_poll id="1"]