भिलाई : न्यूज़ 36 : पंचशील पंजाबी एसोसिएशन की ओर से पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 के प्रांगण में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष नरेश खोसला व महासचिव राकेश ढोंढ़ी ने बताया कि खचाखच भरे प्रांगण में झूला सजाकर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की गई। इस दौरान अंकित तिवारी आर्केस्ट्रा की टीम ने भजनों ने,सबका मन मोह लिया। सबने झूमते नाचते जन्मोत्सव के पर्व का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व कार्यकारी प्रमुख विनोद अरोरा, अशोक कुमार, अरुण हांडा, अरुण परती,अरुण ग्रोवर,दीपक भाटिया,सुभाष चंद्रा, राज मलिक, रवि मेहता, एससी नंदा, अजय विनायक,सुभाष गुलाटी, अजय भसीन और दीपेन हालदार सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों के बीच बांसुरी बांटी गई। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।