Thursday, November 13, 2025

पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते कई गोल्ड

भिलाई : न्यूज़ 36 : सिंहावा नगरी, जिला धमतरी में सीनियर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा “रॉ बेंचप्रेस, डेडलिफ्ट एवं पावरलिफ्टिंग” की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें फिटनेस किंग जिम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड जीते।
बलजीत सिंह ने सब जूनियर वर्ग बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता।अशोक देवांगन ने मास्टर वर्ग बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता।सिमरप्रीत कौर ने सब जूनियर वर्ग बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता। लक्ष्मी देवी ने सीनियर वर्ग बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक के साथ ही स्ट्रांग वूमेन का खिताब भी अपने नाम किया। प्रियांशु दास ने जूनियर वर्ग बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक के साथ ही बेंचप्रेस में स्ट्रांग मेन का खिताब अपने नाम किया।
सभी खिलाड़ी फिटनेस किंग जिम में कोच धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में अभ्यास करते आ रहे हैं। जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर विश्व में अपना और भारत का लोहा मनवा चुके हैं। कोच धर्मवीर सिंह ने खिलाड़ियों की जीत पर हर्ष जताया है तथा उम्मीद जताई है भविष्य में भी उनके तैयार किए खिलाड़ी इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
खिलाड़ियों के जीत पर डॉ दर्शन सिंह, फतेहवीर सिंह, राजीव शर्मा, प्रशांत दास, निर्भय पांडे, देव कुमार, शौभम घोष, सागर दास साहू, नवीन गुप्ता, सतीश पटले, करन दीप सिंह, गव्य देवांगन ने हर्ष जताया है और खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य की कामना की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news