Sunday, August 31, 2025

कैंप -2 चटाई क्वार्टर के दो घरों में लगी आग

भिलाई : पावर हाउस,कैंप – 2 चटाई क्वार्टर के दो घरों में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही नगर सेना की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने की जगह न होने कारण बचाव कार्य थोड़ी देर से शुरू हुआ । लगभग आधे घंटे में आग को बुझा लिया गया । घटना में नुकसान और कारण का पता नहीं चल सका है । जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे चटाई क्वार्टर निवासी जो कंबल और चादर व्यवसाय करता है। उसके घर पर आग लग गई है। घर में कंबल और चादर का स्टाक रहा हुआ था।आग वहां से उसके पड़ोसी घर तक आग पहुंची। समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के दौरान छावनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि एक टैंकर पानी की मदद से आग बुझाया गया ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news