दुर्ग : न्यूज 36 :मोहन नगर थाना अंतर्गत एफ सी आई गोदाम के पास मोर्चा पॉइंट के नजदीक बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे अचानक खड़ी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक खड़ी कार में अचानक आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। एफसीआई गोदाम के पास खड़ी एक ट्रक ट्रक में भी आग की लपटे पहुंचने लग गई थी। जानकारी मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी, मोहन नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। खड़ी कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। मौके पर फायर ब्रिगेड की भी टीम पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।