सेमी क्लासिकल डांस में फियोना ने
हासिल किया प्रथम स्थान
भिलाई। नृत्य, संगीत और वाद्ययंत्र की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के तहत सेमी क्लासिकल शैली के नृत्य में इस्पात नगरी भिलाई की उभरती हुई नृत्यांगना फियोना एस रिनू ने प्रथम स्थान हासिल किया।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा समर्थित ऑल इंडिया डांसर एसोसिएशन द्वारा अयप्पा मंदिर सेक्टर-2 के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। फेओना दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिसाली, भिलाई में कक्षा 6 वीं की छात्रा है। नृत्य के प्रति अपने जुनून को ध्यान में रखते हुए, फेओना अपनी नृत्य गुरु टीएस सुनयना के कुशल मार्गदर्शन में शिव शक्ति नृत्य अकादमी से नृत्य सीख रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पुरस्कार हासिल करने वालों में अवंतिका, एग्नेस, हर्षिका, आदित्य, देवप्रिया, सृष्टि, समीक्षा, शेरिन, शान्या, पद्मा और पार्वती भी शामिल हैं। फियोना की इस उपलब्धि पर माता-पिता, रिश्तेदारों, शिक्षकों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।