भिलाई : न्यूज 36 : निगम की टीम दुकानों में जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्ति व चालानी कार्रवाई और बेचे जा रही थी खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण कर रही है। जो न एक के दल सड़क पर ठेला लगाकर खाद्य समाग्री बेचने वाले 6 दुकानों की सामग्री की जांच की। इस दौरान पाया गया की दुकानदारों द्वारा बासी खाद्य समाग्री बेची जा रही है, जिसमे से दुर्गन्ध आ रही थी। वह खाने योग्य नहीं थी। और ग्राहकों को गर्म करके परोसा जा रहा था। टीम ने बासी खाद्य सामग्री की जप्ति करते हुए जमीन में गाड़कर ब्लीचिंग पाउडर डालकर विनिष्टीकरण किया। दुकानदारों से ₹2000 अर्थदंड वसूला गया। उसे चेतावनी दी कि दोबारा बेचते हुए पाए जाने पर ठेला जप्त कर लिया जाएगा। खाद्य सामग्री खरीद के खाने वालों को भी चेताया गया कि इस प्रकार खुले में बेची जा रहे हैं बासी खाने को ताजा समझ कर खाने से बचें। इसी प्रकार की खाद्य सामग्री खाने से फूड प्वाइजनिंग हो सकता है जो न 5 की टीम ने हुडको में नाली में कचरा फेंकने व सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 11 दुकानदारों से 1350 रूपये वसूले। इस कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के के सिंह उपस्थित रहे।