Saturday, April 26, 2025

मोर मकान मोर आस योजना में पात्र/ अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी: दावा आपत्ति आमन्त्रित

दुर्ग :  न्यूज़ 36 : 15 फरवरी, नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर आस अंतर्गत पात्र/ अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना घटक मोर जमीन मोर आस पात्र 84 व आपत्र 12 मिले। जिसके बाद आवेदकों की अंतिम सूची जारी करते हुए नियमानुसार प्रक्रिया के तहत आबंटन की कार्यवाही शुरू कर दी है।बता दे कि मोर मकान-मोर आस अंतर्गत आपत्ति दावा की प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित की गई है।इस सूची को विभागीय वेबसाईडwww.municipalcoporationdurg.in में भी देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है। सूची का अवलोकन कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news