भिलाई : न्यूज़ 26 : मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे पिता पुत्र को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी कन्हैया कुंभकार की शिकायत पर उतई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ग्राम डिमर थाना अर्जुनी जिला धमतरी निवासी है और उसकी ग्राम डिमर में फोटो स्टूडियो की दुकान है। उसके पिता विजय कुंभकार एवं छोटा भाई बलदेव कुंभकार अपनी मोटरसाइकिल सीजी 05 ए 9015 में बैठकर उसकी बड़ी बहन के गांव जिला सिरसा से अपने गांव डिमर जा रहे थे। मोटरसाइकिल को बलदाऊ चला रहा था। 9 जनवरी को दोपहर में सेलू से जामगांव जाने वाले रास्ते पर नहर पार से कुछ दूरी पर सामने से आ रही कार सीजी 07 सीडी 6451 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दिया। इससे मोटरसाइकिल में सवार प्रार्थी के भाई एवं पिताजी रोड पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल उतई ले गए इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया।

इसके बाद बेहतर इलाज के लिए स्पर्श हॉस्पिटल ले जाकर उन्हें भर्ती किया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
