Friday, November 22, 2024

महादेव एप के आरोपी असीम दास के पिता ने की खुदकुशी

ग्राम अछोटी की बाड़ी में शुशील दास चौकीदारी करता था
महादेव बुक सट्टा ऐप के हवाला के साथ पकड़े गए हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के पिता सुशील दास ने कुँए में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण अभी स्पष्ट नही है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से वो परेशान रहने लगा था। अंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है, हाउसिंग बोर्ड वार्ड 16 निवासी असीम दास को2 नवम्बर को ईडी ने रायपुर के एक होटल के बेसमेंट से करोड़ों रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम ने उसके हाउसिंग बोर्ड घर पर भी दबिश दी थी और वहाँ से भी करोड़ों रुपए जब्त किए थे। असीम दास का पिता सुशील दास करीब पांच साल से अंडा थाना के अंतर्गत ग्राम अछोटी में रुपेश गौतम की बाड़ी में चौकीदार का काम करता था। वो बाड़ी के बने कमरे में रहता था। सोमवार की रात करीब 11.30बजे घर से निकला था और बाड़ी में स्थित कुंए में कूद गया।मंगलवार को वो अपने कमरे में नही मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई। कुंए में झाँककर देखा गया तो उसका शव पानी मे उतराती नजर आई। इसके बाद अंडा पुलिस मौके में पँहुच कर शव को बाहर निकलवाया। मृतक शुशील दास के शरीर मे कोई चोट के निशान नही मिले है। प्रारंभिक जांच में इतना पता चला है कि वो शराब पीने का आदी था और अपने बेटे असीम दास (बप्पा) की गिरफ्तारी के बाद परेशान रहने लगा था।उसके साथ काम करने वाले सहयोगियों से पूछताछ से ही घटना का कारण पता चलेगा

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news