भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र में शनिवार को एक ठेका मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक के परिवार के आश्रित को बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रबंधन द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। साथ ही बीमा और ठेका कंपनी की ओर से अन्य राशि भी परिवार को दी गई।

एसएमएस-2 में प्रोजेक्ट बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को हुई दुर्घटना में 43 वर्षीय श्रमिक देवेंद्र चंद्राकर की मृत्यु हो गई थी। यह कार्य मेकॉन कंपनी के अधीन और पेटी ठेकेदार एम मोहन के द्वारा कराया जा रहा था। इस संबंध में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने बीएसपी के उच्च प्रबंधन से चर्चा कर श्रमिक के परिवार को उचित सामाजिक सुरक्षा के तहत सहयोग के लिए प्रयास किया । दुर्घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन ने श्रमिक के परिवार के एक पात्र सदस्य को बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। नियुक्ति पत्र वरिष्ठ प्रबंधक निवेश विजयन और सहायक प्रबंधक शशांक राव द्वारा सौंपा गया।
दस लाख का बीमा भी मिला
परिवार को 10 लाख रुपए का बीमा ईएसआईसी और अन्य सभी सरकारी सुविधाएँ, ठेका कंपनी की ओर से 50 हजार रुपए की नगद सहयोग राशि दी गई। परिवार के सहयोग के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की ओर से संजय साहू, सीपी वर्मा, मनोहर लाल, आर. दिनेश एवं गुरुदेव साहू उपस्थित थे।
