Monday, September 1, 2025

आबकारी विभाग की कार्रवाई : अवैध शराब और कार जप्त, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : कलेक्टर अभिजीत सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के निर्देशन में आबकारी विभाग ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। भिलाई वृत-03 की टीम ने गश्त के दौरान नेहरू नगर चौक निवासी आरोपी मनदीप सिंह भाटिया को दबोचा।
आरोपी के कब्जे से मध्य प्रदेश की अधिकृत बिक्री वाली विदेशी शराब –12 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की ,48 बोतल मैक्डॉवेल नं. 1 व्हिस्की, कुल 45 बल्क लीटर, कीमत लगभग ₹51,840 बरामद हुई। साथ ही एक लाल स्विफ्ट कार (CG 08 F 5491) जिसकी कीमत लगभग ₹4 लाख आंकी गई, जब्त की गई।
कुल जप्ती की कीमत करीब ₹4.51 लाख है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, पंकज कुजूर, हरीश पटेल, भूपेंद्र नेताम, डी.पी. पटेल, संदीप तिर्की, चितेश्वरी ध्रुव और ड्राइवर दुर्गेश की अहम भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news