विद्युत खपत जांच अभियान तेज, दुरुपयोग पर निगम ने दिए सख्त निर्देश
CSEB के सहयोग से निगम की बड़ी कार्रवाई, राजस्व हानि रोकने की पहल
निगम क्षेत्र में ऊर्जा पारदर्शिता की ओर बड़ा कदम: एनर्जी ऑडिट में मिली गड़बड़ियां उजागर
दुर्ग : न्यूज़ 36 : दूर्ग नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के स्पष्ट निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में विद्युत खपत की वास्तविकता जानने, राजस्व रिसाव रोकने और ऊर्जा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से व्यापक ईएनर्जी ऑडिट कराया जा रहा है। आयुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि निगम क्षेत्र में लगे सभी विद्युत मीटरों की गहन जांच की जाए तथा जहाँ भी अनियमितता, दुरुपयोग या अनुपयोगी मीटर पाए जाएँ, वहाँ तुरंत मौके पर विच्छेदन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

आयुक्त सुमित अग्रवाल का कड़ा रुख
आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा लगाए गए किसी भी विद्युत मीटर का दुरुपयोग या अनियमित उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व हानि रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी के तहत विद्युत विभाग, CSEB टीम व निगम की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है।कार्रवाही दौरान सहायक अभियंता सुरेश केवलानी,उपअभियंता मोहित मरकाम सहित CSEB विभाग टीम अमला मौजूद रहें।
एनर्जी ऑडिट में उभरी गड़बड़ियां संभावित राजस्व हानि का बड़ा कारण
एनर्जी ऑडिट के दौरान कई स्थानों पर अनुपयोगी/बंद मीटर, संदिग्ध खपत, और रिकॉर्ड से मेल न खाने वाले मीटर पाए गए। ये मीटर वर्षों से उपयोग में नहीं थे, परंतु रिकॉर्ड में सक्रिय बने हुए थे। आयुक्त ने इसे निगम के राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बड़ा कारक बताया और तत्काल स्थायी विच्छेदन के निर्देश दिए।
आयुक्त की मॉनिटरिंग में तेज कार्रवाई 14–15 नवंबर को 8 मीटर काटे गए
आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर 14 और 15 नवंबर 2025 को बघेरा जोन एवं सिटी जोन में विशेष ऑडिट और निरीक्षण चलाया गया।CSEB विभाग के सहयोग से निगम टीम ने कुल 8 अनुपयोगी मीटरों का स्थायी विच्छेदन किया।
क्षेत्रवार मीटर विच्छेदन का विवरण
सिटी ज़ोन
1. कस्तूरबा बाल मंदिर – अनुपयोगी मीटर
2. पोलसाय पारा – उपयोग बंद, रिकॉर्ड में सक्रिय
3. ग्रीन चौक के पास – संदिग्ध खपत
4. लुचकी तालाब के पास – लंबे समय से निष्क्रिय
बघेरा जोन / सिटी जोन
1. बघेरा हाऊसिंग बोर्ड – 3 अनुपयोगी मीटर
2. पुलगांव – 1 बंद मीटर
विद्युत मीटर दुरुपयोग पर आयुक्त ने दिए कठोर निर्देश
आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों और निरीक्षण टीमों को निर्देश जारी किए हैं कि निगम द्वारा लगाए गए किसी भी मीटर में टेंपरिंग, अवैध कनेक्शन या दुरुपयोग पाए जाने पर तुरंत कनेक्शन काटा जाए। दोषियों पर जुर्माना, राजस्व वसूली, एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक जोन में प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। आने वाले दिनों में पूरे शहर में यह अभियान और अधिक कड़ा और तेज होगा।
राजस्व संरक्षण और ऊर्जा प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम
इस कार्रवाई से शहर में ऊर्जा उपभोग की वास्तविकता सामने आएगी और निगम को अनावश्यक राजस्व हानि से बचाया जा सकेगा। आयुक्त ने कहा कि आगे भी प्रत्येक मोहल्ले, वार्ड और जोन में लगातार निरीक्षण किया जाएगा और जहां भी अनियमितताएं मिलेंगी, वहाँ तुरंत कार्रवाई होगी।
