Friday, November 28, 2025

छावनी थाना पुलिस मैदान में अतिक्रमण, संघ अध्यक्ष ने DGP को लिखा पत्र

भिलाई : न्यूज़ 36 : संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने बताया कि दुर्ग जिले के छावनी थाना परिसर के लाल मैदान में हुए अतिक्रमण पर डीजीपी और प्रशासन का ध्यानाकृष्ठ कराया है।

Oplus_16908288

दीवान ने बताया कि अतिक्रमण के पूर्व 20 रुपये के स्टाम्प पेपर में लिख कर सूचना दी दी गई थी। इस पर सीएसपी छावनी और थाना प्रभारी छावनी ने लिखा है कि पुलिस की जमीन में भविष्य में पुलिस विभाग के लिए निर्माण कार्य किया जाना है इसलिए किसी को भी यह जमीन आबंटित नहीं किया जा सकता।

उसके बावजूद अतिक्रमण नहीं रोका गया।एक तरफ पुलिस के जवानों के रहने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है और दूसरी तरफ पुलिस की जमीन पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। पुलिस की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों और उन्हें अतिक्रमण की अनुमति देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु उज्जवल दीवान ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है।  जिसे पुलिस मुख्यालय ने दुर्ग एसपी को कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया है। परंतु दुर्ग एसपी ने पुलिस मुख्यालय के पत्र पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। पुलिस विभाग का यह रवैया बहुत ही निराशाजनक है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news