Monday, December 22, 2025

तीन दिवसीय काम बंद-कलम बंद हडताल के लिये कर्मचारियों ने कसी कमर

फेडरेशन की संभागीय बैठक दुर्ग में संपन्न

दुर्ग : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्ग संभाग की एक सभा 13 दिसंबर को स्थानीय जनपद पंचायत के सभाकक्ष में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के अध्यक्षता में आहूत की गई थी। जिसमें विशिष्ट रूप से प्रांतीय सचिव एवं दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, लिपिक संध प्रांताध्यक्ष संजयसिंह, प्रदेश लिपिक संध प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी, स्वास्थ्य एवं बहुददेशीय कर्मचारी संध प्रांताध्यक्ष पंकज पांडेय, मनोज कुमार साहू प्रांताध्यक्ष शालेय शिक्षक संध, संताष वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संध, संभागीय अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव, जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्ग विजय लहरे, राजपत्रित अधिकारी संध जिलाध्यक्ष रूपेश पांडेय, अनुरूप साहू महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन उपस्थित थे।

Oplus_16908288

मोदी की गारंटी (विधानसभा चुनाव 2023-प्रदेश के कर्मचारियों के लिये प्रमुख वायदे) लागू करो की मांग को लेकर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आगामी 29, 30 व 31 दिसंबर 2025 तीन दिवसीय निश्चित कालीन हडताल को सफल बनाने के लिये आहूत की गई। इस सभा में उपस्थित फेडरेशन से संबद्ध समस्त कर्मचारी नेताओं ने एकमत होकर उक्त काम बंद-कलम बंद हडताल को सफल बनाने के लिये पुरजोर समर्थन किया।

उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगड कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्ग के मीडिया प्रभारी भानुप्रताप यादव द्वारा दी गई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news