Monday, January 19, 2026

साजा नगर में विराट हिन्दू सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न

बाइक रैली, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, संत-समागम और धर्मरक्षा पर जोर

साजा(अभिषेक) : न्यूज़ 36 : नगर के पुराना बाज़ार क्षेत्र में आयोजित विराट सर्व हिन्दू सम्मेलन पूरे उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे विशाल बाइक रैली से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व हिन्दू समाज के लोगों ने भाग लिया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री और पूरे साजा नगर में धर्म, एकता और सामाजिक समरस्ता का संदेश दिया।

Oplus_16908288

रैली के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर पाठ किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद समाज के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर कमलेश निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता का कर्तव्य है कि वे बच्चों को सनातन धर्म की रक्षा, संस्कार, गौ सेवा और नशे से दूर रहने की शिक्षा दें। उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित किया कि वे गलत आदतों को त्यागकर सनातन धर्म की रक्षा करें और अपने माता-पिता तथा परिवार का मान-सम्मान बढ़ाएँ। हिंदू संगठनों को एकजुट रहने और आपसी सहयोग को बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग से ही समाज में एक बड़ी मिसाल कायम की जा सकती है कार्यक्रम के अतिथि पंडित राजेश तिवारी भगवताचार्य ने नशा मुक्ति अभियान पर जोर देते हुए कहा कि समाज के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है सभा को सपना बहन ने भी ओजस्वी वचन से संबोधित किया।

Oplus_16908288

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संत-समागम भी हुए, जिसमें जीवन मूल्यों, धर्म और राष्ट्रभक्ति पर प्रेरणादायक बातें रखी गईं।आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन समाज में जागरूकता, एकता और संस्कारों को मज़बूत करने के उद्देश्य से किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news