Friday, October 18, 2024

टाउनशिप में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा
भिलाई :  भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना  के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किए जाएंगे।यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 08 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।सुबह 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र यह है
08 जनवरी – बत्तीस बंगला व सेक्टर-7 के कुछ हिस्से
09 जनवरी – सेक्टर-7 के कुछ हिस्से व सेक्टर-8
10 जनवरी – सेक्टर-05 व इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर)
11 जनवरी – सेक्टर-6 व रसियन कॉम्पलेक्स के कुछ हिस्से
12 जनवरी – रिसाली सेक्टर
13 जनवरी –  जेएलएन हॉस्पिटल

इन क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news