दुर्ग : न्यूज़ 36 : मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई के गले में गमछा लपेटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर तितुरडीह थाना मोहन नगर में 11- 12 नवंबर की रात लगभग 3:00 बजे आरोपी बड़ा भाई शैलेंद्र यादव ने विवाद के चलते अपने छोटे भाई गजेंद्र यादव के गले में गमछा लपेट दिया और उसे खींच दिया जिससे गजेंद्र यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि परिवार वालों ने गजेंद्र यादव को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि शुरू में परिवार वाले हत्या की बात को छुपाते रहे और सामान्य मौत होने की बात कहते रहे लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मे गला घोटने से मौत होना बताए जाने पर जब परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ की गई तब आरोपी बड़े भाई शैलेंद्र यादव ने अपना अपराध कबूल किया। उसने पुलिस को बताया कि मृतक गजेंद्र यादव नशे का आदी था और आए दिन नशे की हालत में वह परिवार वालों से लड़ाई झगड़ा व गाली-गलौज करते रहता था। इसको लेकर पूरा परिवार परेशान रहता था। रात में वह नशा करके आया और विवाद करने लगा। इस दौरान विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]