Monday, December 23, 2024

ईएल इनकैशमेंट माड्यूल 4 दिन के लिए खुलेगा

भिलाई : बीएसपी भिलाई इस्पात साइंस कर्मियों के ईएल इनकैशमेंट का माड्यूल 20 दिसंबर से बंद हो गया था। सयंत्र में बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं जो 31 तक ईएल इंकैशमेंट नहीं लेते हैं तो उनका ईएल लेप्स हो जाएगा। उनकी समस्याओं को देखते हुए इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर से चर्चा कर माड्यूल 31 तक खोलने की मांग की।माथुर ने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए इसे 31 दिसंबर तक खोला जा सकता है। उन्होंने कहा है कि 28 दिसंबर से मॉड्यूल खोल दिया जाएगा। जो कर्मचारी ई एल इंगेजमेंट नहीं ले पाए हैं वह इसका लाभ उठा सकते हैं अभी पेमेंट बन चुका है इसलिए यह इंकैशमेंट की राशि जनवरी की पेमेंट में उनके खाते में आ जाएगी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news